नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 07:15:45 pm
Paritosh Shahi
मध्य प्रदेश के अंबिकापुर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। यहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग आप पर पेशाब करते हैं और हम आपको गले लगाते हैं।
17 नवंबर को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस वोटरों को साधने में जुटी है। इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने जनसभा में कहा कि हमारी पार्टी मध्य प्रदेश के आदिवासियों को गले लगाती है और भाजपा उन पर पेशाब करती है। राहुल ने आगे कहा, "भाजपा आपको वनवासी कहती है, हम आपको आदिवासी कहते हैं। भाजपा आपका हक छीनती है, हम आपको हक दिलाते हैं। बीजेपी आप पर पेशाब करती है और हम आपको गले लगाते हैं। बीजेपी नेता आप पर पेशाब करते हैं और इसका वीडियो वायरल करते हैं ताकि पूरा देश इसे देखे।''