scriptRahul Gandhi writes letter to Lok Sabha Secretariat over notice | घर खाली करने के नोटिस के जवाब में राहुल गांधी ने लिखा पत्र, आदेश का पालन करेंगे | Patrika News

घर खाली करने के नोटिस के जवाब में राहुल गांधी ने लिखा पत्र, आदेश का पालन करेंगे

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 02:58:12 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Rahul Gandhi's Letter: काँग्रेस नेता राहुल गांधी को कल ही अपने सरकारी बंगले को खाली करने का नोटिस मिला है। सांसदी रद्द होने की वजह से राहुल को मिले सरकारी बंगले पर भी उनका हक खत्म हो गया है। आज राहुल ने बंगला खाली करने के नोटिस के जवाब में पत्र लिखा है।

rahul_gandhi_joining_hands.jpg

काँग्रेस (Congress) के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कल ही लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) की हाउसिंग कमेटी से एक नोटिस मिला है। यह नोटिस उन्हें सांसद होने के नाते मिले सरकारी बंगले को खाली करने के बारे में था। 2019 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल ने मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी देते हुए कहा था कि "मोदी सरनेम वाले सभी लोग चोर होते हैं।" इस मामले पर उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई। इस वजह से उनकी सांसदी रद्द हो गई।

सांसदी रद्द होने की वजह से दिल्ली में 12, तुगलक रोड पर मिले सरकारी बंगले से भी राहुल का हक खत्म हो गया। इसी वजह से उन्हें इसे खाली करने का नोटिस मिला। आज राहुल ने इस नोटिस का जवाब एक पत्र के ज़रिए दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.