आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता ने पंजाब में रैली की थी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था। कांग्रेस ने इस बार गोवा के अपने सभी उम्मीदवारों से यह संकल्प लेने को कहा कि वे विधानसभा चुनाव के बाद जनता और पार्टी के प्रति वफादारी निभाएंगे। इसके लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को मंदिर, चर्च और दरगाह में वफादारी की शपथ भी दिलाई।
जनता और पार्टी के प्रति वफादारी निभाने के लिए दिलाई गयी शपत:
इस बार कांग्रेस ने गोवा के अपने सभी उम्मीदवारों से यह संकल्प लेने को कहा कि वे विधानसभा चुनाव के बाद जनता और पार्टी के प्रति वफादारी निभाएंगे। इसके लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को मंदिर, चर्च और दरगाह में वफादारी की शपथ भी दिलाई। कांग्रेस ने ये कदम पिछले चुनावी नतीजों के बाद हुए घटनाक्रम को देखते हुए उठाया है।
बता दें कि कांग्रेस के टिकट पर 2017 का विधानसभा चुनाव जीतने वाले 17 में से 15 विधायकों के पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था और पार्टी सरकार बनाने से रह गई थी। राज्य की सभी सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़ें
Goa Assembly Elections 2022: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे गोवा, बोरिम के साईं बाबा मंदिर में की पूजा
केंद्रीय ग्रह मंत्री भी गोवा दौरे पर:
उत्तर प्रदेश के दौरे के बाद अब केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह दक्षिण गोवा के दौरे पर हैं। अमित शाह गोवा में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और एक व्यापक अभियान शुरू करेंगे। गोवा भाजपा प्रमुख सदानंद शेत तनवड़े ने कहा, ''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दक्षिण गोवा का दौरे पर हैं। सन ग्रेस गार्डन, पोंडा और शारदा मंदिर बहुउद्देशीय हॉल, सैनवोर्डेम में एक सार्वजनिक बैठक के बाद, जिसे डिजिटल रूप से प्रसारित किया जाएगा, हम वास्को में एक अभियान शुरू करेंगे।''
यह भी पढ़ें