scriptRaid for 108 hours at 30 locations of four builders in Delhi-NCR, tax evasion of Rs 400 crore caught | Income Tax raid : दिल्ली-NCR में चार बिल्डरों पर 108 घंटे तक छापा, 30 ठिकानों पर पकड़ी 400 करोड़ की कर चोरी | Patrika News

Income Tax raid : दिल्ली-NCR में चार बिल्डरों पर 108 घंटे तक छापा, 30 ठिकानों पर पकड़ी 400 करोड़ की कर चोरी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2023 11:51:38 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Income Tax raid : इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। आयकर विभाग के एक सूत्र ने बताया की इस छापेमारी के दौरान चार प्रमुख बिल्डर ग्रुपों के पास से कई संदिग्ध लेनदेन, बैंकिंग डॉक्यूमेंट सहित नकदी लेनदेन के दस्तावेज और सबूत बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि चार बिल्डरों के 30 ठिकानों पर 108 घंटे तक हुई छापामारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने करीब 400 करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी है। इसके साथ ही विभाग की टीम को चार करोड़ की नकदी और करीब 10 करोड़ की कीमत के जेवरात मिले है

Income Tax raid
Income Tax raid

income tax raid : इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। आयकर विभाग के एक सूत्र ने बताया की इस छापेमारी के दौरान चार प्रमुख बिल्डर ग्रुपों के पास से कई संदिग्ध लेनदेन, बैंकिंग डॉक्यूमेंट सहित नकदी लेनदेन के दस्तावेज और सबूत बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि चार बिल्डरों के 30 ठिकानों पर 108 घंटे तक हुई छापामारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने करीब 400 करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी है। इसके साथ ही विभाग की टीम को चार करोड़ की नकदी और करीब 10 करोड़ की कीमत के जेवरात मिले है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.