नई दिल्लीPublished: Oct 12, 2022 07:09:48 pm
Prabhanhu Ranjan
रेलवे अब हनुमान जी को भी नोटिस भेजने लगा है। यह सुनने में भले ही अटपटा लग रहा हो लेकिन यह सच है। दरअसल झारखंड के धनबाद जिले में रेलवे अधिकारियों ने हनुमान जी नोटिस भेजकर मंदिर खाली करने को कहा है।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जाना सामान्य बात है। रेलवे, डाक विभाग, नगर निगम सहित विभागों की जमीन पर अतिक्रमण कर लोग अपना घर-दुकान आदि बना लेते हैं। समय-समय पर ऐसे अवैध कब्जों को हटाने के लिए संबंधित विभाग अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करता है। जिसमें पहले तो अतिक्रमणकारी को नोटिस भेजा जाता है। बाद में जब नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ बुलडोजर भी चलता है।