scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहार के सीजन में रेलवे ने शुरू की 26 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन | Railway started 26 new festival trains | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहार के सीजन में रेलवे ने शुरू की 26 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

locationग्रेटर नोएडाPublished: Oct 08, 2021 11:22:00 pm

Submitted by:

Arsh Verma

फेस्टिवल सीजन में भारतीय रेल ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 26 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। इस दौरान आपको कौनसी ट्रेन से मिलेगा लाभ जानिए इस लिस्ट में

memu_train.jpg
नाई दिल्ली. रेल यात्रियों के लिए खुशी की खबर है। भारतीय रेल ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए 26 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। अक्सर देखा गया है की त्योहारों पर ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है। इस भीड़ का इलाज भारतीय रेल ने निकाला है और नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
अगर आप भी त्योहारी सीजन में घर जाने की योजना बना रहे हैं तो इन ट्रेनों की टाइमिंग, रूट और चलने के बारे में जान लीजिए, साथ ही तुरंत कंफर्म टिकट लेकर निश्चिंत हो जाइए।
शुक्रवार को उत्तर रेलवे ने बताया कि आगामी त्‍योहारों के मद्देनजर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे नई दिल्‍ली-दरभंगा, बरौनी-कटरा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा, जयनगर/मुजफ्फरपुर/बठिंडा–वाराणसी, कटरा-वाराणसी, दिल्‍ली वाराणसी सियालदह-हरिद्वार और हटिया-गोरखपुर के बीच त्‍यौहार स्‍पेशल रेल गाड़ियों का संचालन करेगी।

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच सप्ताह में दो दिन चेलेगी यह गाड़ी:

01676/01675 आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल हफ्ते में दो दिन चलने वाली त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी है।

यह गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के बीच सप्ताह में दो दिन 11 अक्टूबर 2021 से 17 नवंबर 2021 तक प्रत्‍येक सोमवार और बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 10.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 10.00 बजे मुजफफ़रपुर पहुंचेगी।
वापसी दिशा में मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल ये त्‍योहार स्‍पेशल रेल गाड़ी दिनांक 12.10.2021 से 18.11.2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार और गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 11.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

नई दिल्ली से सप्ताह में दो दिन दरभंगा जाएगी पूजा स्पेशल रेलगाड़ी:
01670 नई दिल्‍ली-दरभंगा जाने वाली ये त्योहार स्पेशल ट्रेन है। जो सप्ताह में दो दिन चलेगी, दिनांक 11.10.2021 से 18.11.2021 तक प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार को नई दिल्‍ली से सांय 07.25 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
वापसी दिशा में दरभंगा-नई दिल्‍ली ये रेलगाड़ी दिनांक 12.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से सांय 06.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्‍सौल और सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच साप्ताहिक ट्रेन:

गाड़ी नंबर 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेल गाड़ी दिनांक 14.10.2021 से 18.11.2021 तक प्रत्‍येक गुरुवार को चंडीगढ़ से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 06.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 15.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्‍येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह साप्‍ताहिक स्‍पेशल अम्‍बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद,बरेली, लखनऊ, गोंडा और बस्‍ती स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
train3.jpg
नई दिल्ली-बरौनी के बीच दो दिन चलेगी फास्टिव स्पेशल:

01638 नई दिल्‍ली-बरौनी द्वि-साप्‍ताहिक त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्‍ली से सांय 07.25 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 01637 बरौनी-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 13.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार बरौनी से सांय 07.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर स्‍टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


आनंद विहार से सप्ताह में दो दिन सहरसा जाएगी फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी:
01662 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा द्वि साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.10.2021 से 18.11.2021 तक प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 11.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वापसी दिशा में सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्‍ताहिक साप्‍ताहिक त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 02.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी हापुड, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाज़ीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और एस. बख्तियारपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
आनंद विहार से जयनगर के लिए भी पूजा स्पेशल की घोषणा:

01668 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर द्वि-साप्‍ताहिक त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 10.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.35 बजे जयनगर पहुंचेगी।
वापसी दिशा में जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्‍ताहिक त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 13.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को जयनगर से दोपहर 03.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जं, बक्‍सर, आरा, दानापुर, पटना जं, बख्तियारपुर, मोकामा जं, बरौनी जं, समस्‍तीपुर जं, दरभंगा जं और मधुबनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

दिल्ली से मां वैष्णो देवी के लिए सप्ताह में तीन दिन ट्रेन:

01633 नई दिल्‍ली- श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली सप्‍ताह में 3 दिन दिनांक 10.10.2021 से 21.11.2021 तक प्रत्‍येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.00 बजे श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा पहुंचेगी।
वापसी दिशा में श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली सप्‍ताह में 3 दिन दिनांक 11.10.2021 से 22.11.2021 तक प्रत्‍येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को रात्रि 09.30 बजे श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा से प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलधंर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्‍मूतवी और ऊधमपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


बठिंडा से वाराणसी सप्ताह में दो दिन चलेगी ये गाड़ी:
01636 बठिंड़ा-वाराणसी द्वि-साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.10.2021 से 21.11.2021 तक प्रत्‍येक रविवार और बुधवार को बठिंडा से रात्रि 09.05 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

वापसी दिशा में वाराणसी-बठिंडा द्वि-साप्‍ताहिक त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.10.2021 से 22.11.2021 तक प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार वाराणसी से रात्रि 09.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी रामपुराफूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Train Derailed In lonawala Indore Daund Express Accident
IMAGE CREDIT: patrika
वाराणसी से मां वैष्णो देवी के लिए भी साप्ताहिक ट्रेन:
01654 श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-वाराणसी साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 10.10.2021 से 21.11.2021 तक प्रत्‍येक रविवार को श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा से रात्रि 11.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
वापसी दिशा में वाराणसी- श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 12.10.2021 से 23.11.2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 10.55 बजे श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी ऊधमपुर, जम्‍मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्‍बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

दिल्ली–वाराणसी सप्ताह में तीन दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन:
01674 नंबर की ट्रेन दिनांक 12.10.2021 से 21.11.2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्‍ली जं से रात्रि 10.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी दिशा में वाराणसी- दिल्‍ली जं सप्‍ताह में 3 दिन दिनांक 13.10.2021 से 22.11.2021 तक प्रत्‍येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को वाराणसी से सांय 06.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे दिल्‍ली जं पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी, मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

सियालदह – हरिद्वार के बीच में चलेगी साप्ताहिक रेल:

03757 सियालदह-हरिद्वार साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 09.10.2021 से 27.11.2021 तक प्रत्‍येक शनिवार को सियालदह से सांय 03.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 06.15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.
वापसी दिशा में हरिद्वार-सियालदह साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 10.10.2021 से 28.11.2021 तक प्रत्‍येक रविवार को हरिद्वार से रात्रि 08.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.55 बजे सियालदह पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह विशेष रेल गाड़ी वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल जं0, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और लक्‍सर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
गोरखपुर से हटिया के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी:

08187 हटिया-गोरखपुर साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 08.10.2021 से 05.11.2021 तक प्रत्‍येक शुक्रवार को हटिया से रात्रि 11.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
वापसी दिशा में गोरखपुर-हटिया साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 09.10.2021 से 06.11.2021 तक प्रत्‍येक शनिवार को गोरखपुर से सांय 07.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे हटिया पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी:
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी रांची, मूरी, बरकाकाना, डालटनगंज, गरबा रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जं, वाराणसी जं, मऊ जं, बेल्थरा रोड और देवरिया सदर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो