नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 08:42:43 am
Shaitan Prajapat
Weather Update: देश के मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है। शीतलहर, घना कोहरा और बर्फबारी के बाद अब बारिश की हो रही है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक देर रात हल्की बारिश हुई। पंजाब-हरियाणा से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली।
Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। मैदानी इलाकों में देर रात से बारिश हो रही है तो दूसरी तरफ पहाड़ी राज्यों में हिमपात जारी है। बीते दिनों से ठंड से राहत मिलने के बाद एक बार फिर सर्दी तेज हो गई है। बुधवार सुबह दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में घना कोहरा छाया है। आज भी कई राज्यों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से एक बार फिर सर्दी तेज हो गई है। आने वाले दिनों में ठंड से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर से बुधवार (25 जनवरी) को हल्की बारिश का अनुमान जताया।