रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने राणा दंपती को सताया। उन्होंने उद्धव ठाकरे से यह पूछा कि उन्होंने कौन सा आंदोलन किया है। अपने बारे में उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तानी कलाकारों को मुंबई से बाहर निकाला। इस रैली में राज ठाकरे ने बीते दिनों रद्द हुई उनकी अयोध्या यात्रा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मेरे डॉक्टर ने लंबी यात्रा करने से मना किया है। इसलिए अबी अयोध्या यात्रा को टाला गया है।
After I asked my workers to play Hanuman Chalisa on loudspeakers, the Rana couple (Ravi&Navneet Rana) said they will recite Hanuman Chalisa at Matoshree. Is Matoshree a mosque? Everyone knows what happened between Shiv Sainiks and the Rana couple later: MNS Chief Raj Thackeray pic.twitter.com/4sTj7XAL2A
— ANI (@ANI) May 22, 2022
सभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन अहम मांगें की। पहली मांग में उन्होंने कहा कि मैं पीएम से अनुरोध करता हूं कि वो जल्द से जल्द पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करवाएं। दूसरी मांग में उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग की। तीसरी मांग में उन्होंने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की डिमांड की।
यह भी पढ़ेंः इन 13 शर्तों पर राज ठाकरे को पुणे में रैली की मिली इजाजत
उत्तर भारतीयों के खिलाफ दिए अपने बयानों को लेकर भी राज ठाकरे ने सफाई ती। उन्होंने कहा कि अपने राज्य में नौकरी मिले इसके लिए मैंने आंदोलन किया। बता दें कि बीते दिनों अयोध्या यात्रा की घोषणा पर यूपी के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनसे उत्तर भारतीयों के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर माफी मांगने की बात कही थी। इस पर उन्होंने कहा कि इतने दिनों बाद माफी की क्या जरूरत है। शिवसेना द्वारा उनपर बीते हुए हमलों को लेकर राज ठाकरे ने कहा कि शिवसेना असील हिंदूत्व तय नहीं करेगी।