नई दिल्लीPublished: Oct 03, 2023 07:57:03 am
Shivam Shukla
Terrorists in Rajouri: रविवार रात को राजौरी के घने जंगलों में तीन दहशतगर्दों के होने की सूचना के बाद सेना ने सर्च अभियान चलाया है। इस ऑपरेशन तीन जवान घायल हुए हैं।
Terrorists in Rajouri: जम्मू - कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों को तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। जिसके बाद बीते 24 घंटों से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। राजौरी के कालाकोट के सूम में घने जंगल और गुफाओं के कारण सेना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार की देर शाम दहशतगर्दों और सेना के जवानों के मुठभेड़ भी हुई, जिसमें 9 पैरा कमांडो स्पेशल यूनिट के 3 जवानों को चोट आई है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। सेना इस तलाशी अभियान में खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद ले रही है।