scriptRajya Sabha Passes Women's Reservation Bill What Is Next For becoming Law | महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में भी पास ,अब आगे क्या होगा? जानिए सबकुछ... | Patrika News

महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में भी पास ,अब आगे क्या होगा? जानिए सबकुछ...

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 11:04:56 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Rajya Sabha Passes Women's Reservation Bill : भारतीय संसद के दोनों सदनों से आखिरकार नारीशक्ति वंदन अधिनियम यानी महिलाओं के आरक्षण से जुड़ा विधेयक पारित हो गया है।

pm_narendra_modi_women_bill_pass_in_rajyasabha.png

Rajya Sabha Passes Women's Reservation Bill : भारतीय संसद के दोनों सदनों से आखिरकार नारीशक्ति वंदन अधिनियम यानी महिलाओं के आरक्षण से जुड़ा विधेयक पारित हो गया है। लोकसभा में मिले भारी समर्थन के बाद गुरुवार को विशेष सत्र के चौथे दिन राज्यसभा में 215 वोटों के साथ इसे पारित किया हुआ। सबसे खास बात यह है कि इस विधेयक का विरोध किसी भी राज्यसभा सदस्य ने नहीं किया। मोदी सरकार के कार्यकाल में यह पहला बिल है जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। करीब 27 साल से यह विधेयक किसी न किसी कारण से अटकता रहा। इस विधेयक के पारित होते ही विधानसभा से लेकर संसद के सदन तक महिलाएं एक बेहद नई लकीर खींचती नजर आएंगी...।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.