scriptराज्यसभा में तमाम सांसदों से बेहतर रहा रामनाथ कोविंद का प्रदर्शन, 12 साल में पूछे थे 283 सवाल | Ramnath Kovind asked 283 questions over his 12 years in in Rajya Sabha | Patrika News

राज्यसभा में तमाम सांसदों से बेहतर रहा रामनाथ कोविंद का प्रदर्शन, 12 साल में पूछे थे 283 सवाल

locationभोपालPublished: Jun 22, 2017 10:49:00 am

Submitted by:

santosh

एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को विपक्ष भले ही कमजोर उम्मीदवार बता रहा हो, लेकिन राज्यसभा में उनका प्रदर्शन तमाम सांसदों से बेहतर रहा है।

एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को विपक्ष भले ही कमजोर उम्मीदवार बता रहा हो, लेकिन राज्यसभा में उनका प्रदर्शन तमाम सांसदों से बेहतर रहा है। रामनाथ कोविंद लगातार दो बार 1994 से 2006 तक भाजपा की ओर से राज्यसभा सांसद रहे।
‘पत्रिका’ ने बतौर राज्यसभा सांसद रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का विश्लेषण किया है। राज्यसभा सचिवालय के आंकड़ों के मुताबिक, 12 साल में कोविंद ने कुल 44 सत्रों में हिस्सा लिया। इसमें उनकी कुल उपस्थिति 87 फीसदी रही। 

चौंकाने वाला नहीं रामनाथ कोविंद का चुना जाना, चार साल से दलितों पर सीधी नजर

14 सत्रों में उनकी उपस्थिति 100 फीसदी, जबकि 28 सत्रों में उपस्थिति 90 फीसदी रही। इस दौरान उन्होंने 34 मंत्रालयों से जुड़े कुल 283 सवाल पूछे, सबसे अधिकवित्त मंत्रालय के थे।
विकास कार्यों में फंड उपयोग

एमपी लैड के इस्तेमाल में भी रामनाथ कोविंद का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्हें दो कार्यकाल में कुल 20 करोड़ रुपए बतौर एमपी लैड के रूप में आवंटित हुए, जो ब्याज मिलाकर कुल 20.36 करोड़ रुपए हो गए। इसमें से पूरे 20.36 करोड़ रुपए उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों में समय रहते आवंटित कर दिए। 12 वर्ष के कार्यकाल में कोविंद संसद की छह स्थायी समितियों के सदस्य रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो