
अधीर रंजन चौधरी के इस बयान को लेकर आज लगातार दूसरे दिन सदन में हंगामा हुआ। इस कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि कांग्रेस सांसद ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का उपयोग किया था। बाद में चौधरी ने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि चूकवश उनके मुंह से यह शब्द निकल गया था।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के विरोध में महिला मोर्चा का प्रदर्शन
दूसरी ओर भाजपा के नेताओं ने इसे कांग्रेस नेता की तरफ से जानबूझकर राष्ट्रपति का किया गया अपमान करार बताया था। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इसके लिए देश व राष्ट्रपति से माफी मांगने की मांग की। जिसके बाद सोनिया गांधी ने गुरुवार को साफ कर दिया कि अधीर रंजन चौधरी अपने बयानों को लेकर खेद जता चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति पर अशोभनीय टिप्पणी मामला, Congress के खिलाफ प्रदेशभर में 'हल्लाबोल'
इधर इस विवादित बयान को लेकर देशभर में अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी के मामले में बीजेपी देश व्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। मध्यप्रदेश में केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते व पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोंटिया की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना पहुंचकर इस मामले में अधीर रंजन चौधरी पर एफआईआर दर्ज कराई।