नई दिल्लीPublished: May 23, 2023 07:43:41 pm
Prabhanshu Ranjan
2000 Note Exchange: 19 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का फैसला लिया था। उसी दिन आरबीआई ने यह बताया था कि 23 मई से 30 सितंबर तक इन नोटों को बदला जा सकता है।
2000 Note Exchange: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा 2000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने की घोषणा अब इन नोटों को बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 19 मई को 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने के फैसले के साथ ही आरबीआई ने यह कहा था कि 23 मई से 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंकों के जरिए बदला जा सकता है या बैंक खातों में जमा कराया जा सकता है। आरबीआई के इस फैसले के अनुसार मंगलवार यानी कि 23 मई से 2000 रुपए के नोटों को बदलने का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि पहले दिन इन नोटों को बदलने के लिए बैंक पहुंचे लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। परेशानियों के कारण कई लोग बिना नोट बदले ही वापस आ गए। आइए जानते हैं 2000 का नोट बदलने बैंक पहुंचे लोगों को पहले दिन किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा।