नई दिल्लीPublished: Sep 16, 2023 08:27:43 pm
Paritosh Shahi
Heavy Rain Alert: मानसून के अचानक सक्रिय होने के कारण देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। दिल्ली-NCR में अगले दो दिन बारिश के आसार हैं। राजस्थान-मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Heavy rain alert In Gujarat Madhya Pradesh Rajasthan: दिल्ली में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। यहां शनिवार को आसमान में काले बादल छाये रहे, तेज बारिश भी हुई, इस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-NCR को लेकर कहा है कि 17 सितंबर तक यहां मौसम ऐसा ही रहेगा और उसके बाद फिर सोमवार से बारिश में कमी देखने को मिलेगी और तापमान बढ़ेगा। IMD ने अपने अनुमान में बताया कि 23 और 24 सितंबर के आसपास एक बार फिर दिल्ली-NCR के आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और रिमझिम फुहारें भी पड़ सकती हैं।