मूवी से कार्टून फिल्म, बन जाएगी चुटकियों में
हेफेई (चीन)। जी हां, \"मूवी टू कॉमिक\" नामक सॉफ्टवेयर में कई घंटों का काम चुटकी मे...
Updated: January 16, 2015 12:11:13 pm
हेफेई (चीन)। जी हां, "मूवी टू कॉमिक" नामक सॉफ्टवेयर में कई घंटों का काम चुटकी में निपटाने की काबिलियत है। किसी भी मोशन फिल्म को झटपट कार्टून स्ट्रिप बना सकने में सक्षम यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से स्वचालित है। इस सॉफ्टवेयर को चीन के हेफेई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की तरफ से विकसित किया गया है।
यह सॉफ्टवेयर सबसे पहले मूवी क्लिप की पड़ताल करता है और किरदारों के चेहरे पहचानते हुए उन्हें चिन्हित कर लेता है और उसके बाद चलती-फिरती फिल्म के प्रमुख हिस्सों की तस्वीरें ले लेता है, जिन्हें सॉफ्टवेयर एक ऎसे क्रम में प्रस्तुत कर देता है, जिसके माध्यम से एक कहानी पेश की जा सके। कॉमिक पैनल फॉर्मेट में चित्रों को सजाने के बाद सॉफ्टवेयर "स्पीच बबल्स" के साथ उनके डॉयलॉग्स लिखित रूप में पेश कर देता है। य
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
