स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस के जवान और स्थानीय लोगों की मदद से क्रूजर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में क्रूजर में सवार 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जबकि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अस्पताल में इलाजरत एक घायल ने बताया कि राजस्थान के जयपुर के सामोद गांव का एक परिवार सोमवार को हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए गया था। क्रूजर में परिवार और रिश्तेदारों को मिलाकर कुल 17 लोग सवार थे। हरिद्वार से लौटते समय रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 6 बजे गाड़ी ओढ़ी कट के पास खड़े ट्रक से टकरा गई।
यह भी पढ़ेंः
राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के
इस हादसे में भानूराम (35), महेन्द्र (33), आशीष (15), सुगमा देवी (35) और भोरी देवी (95) की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना पुलिस ने घायलों के परिजनों को दे दी है। जिसके बाद मृतकों के घर में मातम छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजन रेवाड़ी के लिए निकल चुके हैं।