scriptRozgar Mela: PM Modi To Distribute Over 51,000 Appointment Letters To Newly Inducted CAPF Recruits Today | Rozgar Mela: देशभर में 45 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला, PM Modi आज 51000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र | Patrika News

Rozgar Mela: देशभर में 45 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला, PM Modi आज 51000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

locationनई दिल्लीPublished: Aug 28, 2023 08:16:13 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 44 स्थानों पर किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Rozgar Mela: दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा को पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि रोजगार मेला देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। कौशल विकास तथा उद्यमिता एवं इलेक्ट्रानिक्स व आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर इस रोजगार मेले को संबोधित करेंगे। मिशन भर्ती के तहत भारत सरकार और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश देश भर में रोज़गार मेलों का आयोजन कर रहे हैं और हर महीने लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं। राष्ट्रीय अभियान के रूप में आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले का आठवां आयोजन हैदराबाद में होगा। आपको बता दें कि बीते साल 22 अक्टूबर को रोजगार मेला अभियान की शुरुआत की थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.