RRB-NTPC Results: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले रेल मंत्री, रेलवे आपकी संपत्ति है, इसको संभालकर रखें
छात्रों के बयान पर दर्ज हुई एफआईआर
पटना स्थित पत्रकार नगर थाने में सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए इन छात्रों के बयान के आधार पर ही खान सर समेत अन्य शिक्षण संस्थानों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखने के बाद वे हिंसा और दंगा करने की शह मिली थी। दरअसल इस वीडियो में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा रद्द नहीं होने पर छात्रों को सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए उकसाते हुए देखा गया।
****Khan Sir**** A True Teacher#RRB_NTPC #RRBNTPC #BiharNews pic.twitter.com/RujcSH7dCy
— Protest Updates (@updates_protest) January 26, 2022
खान सर ने कही ये बात