नई दिल्लीPublished: May 23, 2023 07:02:28 am
Prabhanshu Ranjan
2000 Note Exchange: 2000 रुपए के नोटों को बदलने या बैंक खाते में जमा करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। बैंक में पैसा जमा करने या बदलने के दौरान यदि सावधानी नहीं बरती गई तो आप आयकर विभाग के लफड़े में पड़ सकते हैं।
2000 Note Exchange: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से हटा दिया है। आरबीआई के फैसले के अनुसार जिनके पास 2000 रुपए के नोट है वो इसे बैंक में जाकर दूसरे नोटों में बदल सकते हैं या फिर खाते में जमा करा सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने एक समयसीमा भी तय की है। 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोटों को बदला जा सकता है। आरबीआई के फैसले के अनुसार 2000 रुपए के नोटों को बदलने की प्रक्रिया आज, 23 मई से शुरू होगी। नोट बदलने की प्रक्रिया भले आज से शुरू हो रही है लेकिन आरबीआई के इस फैसले से अफवाहों का बाजार गर्म है। लेकिन इस बीच RBI गवर्नर ने कल (सोमवार को ) लगभग सभी बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट कर दी थी। उन्होंने साहा कि समय और नकदी पर्याप्त है, नोट बदलने के लिए अफरा-तफरी की जरूरत ही नहीं।