नई दिल्लीPublished: May 24, 2023 04:06:09 pm
Prabhanshu Ranjan
Action on RSS and Bajrang Dal: कर्नाटक में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस अपने चुनावी वादों को पूरा करने में जुटी है। शपथ ग्रहण के लिए पांच गारंटी वाले वादों को पूरा करने के बाद अब राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार एक्शन मोड में है।
Action on RSS and Bajrang Dal: कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस ने घोषणापत्र में बजरंग दल, पीएफआई जैसे संगठनों पर बैन लगाने का आश्वासन दिया था। कांग्रेस के इस आश्वासन पर खूब राजनीति हुई। भाजपा ने बजरंग दल पर बैन की बात को बजरंग बली से जोड़ कर भगवान के अपमान की बात कही थी। अब कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत की जीत और सरकार बनाने के बाद कांग्रेस अपने चुनावी वादों को पूरा करन में जुटी है। शपथ ग्रहण के दिन ही पांच बड़े चुनावी वादों को पूरा करने के बाद अब राज्य सरकार कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी है। इस बीच कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे का एक बड़ा बयान सामने आया है। बुधवार को प्रियांक खरगे ने कहा कि यदि राज्य की शांति भंग हुई तो बजरंग दल और आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।