नई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 09:34:43 am
Shivam Shukla
RSS Chief Mohan Bhagwat: आएसएस चीफ मोहन भागवत ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि केजी में पढ़ने वाले बच्चों से शैक्षिक कवायद के तहत उनके निजी अंगों के बारे में पूछना गलत है।
RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का वामपंथ पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को एक मराठी पुस्तक ‘जगाला पोखरणारी डावी वालवी’ के विमोचन के मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि केजी में पढ़ने वाले बच्चों से शैक्षिक कवायद के तहत उनके निजी अंगों के बारे में पूछना गलत है।