नई दिल्लीPublished: Jan 01, 2023 07:59:53 am
Shaitan Prajapat
आज से यानी एक जनवरी, 2023 से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले विमान यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर की 'निगेटिव' रिपोर्ट अनिवार्य हो गई है।
नए साल की शुरू हो चुकी है और कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज से यानी 1 जनवरी से भारत में आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर की 'निगेटिव' रिपोर्ट अनिवार्य होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले विमान यात्रियों को आज से आरटी-पीसीआर की 'निगेटिव' रिपोर्ट एंट्री नहीं मिलेगी। यह निर्णय दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है।