नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 09:56:07 pm
Paritosh Shahi
एयर क्वालिटी बहुत खराब होने के कारण दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।
प्रदूषण के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। इसमें बताया गया कि पांचवीं क्लास तक के स्कूल ही बंद रहेंगे। बता दें कि आज गुरुवार को यहां दिनभर धुंध छाई रही। लोगों को यहां सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रदूषण के कारण आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। यह बात तो सभी बात जानते हैं कि वायु प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक माना जाता है।