Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holidays: स्कूलों की नहीं बढ़ेगी छुट्टियां,सरकार ने दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Public Holiday: दूर्गा पूजा (Durga Puja) और दशहरा (Dusshera) के अवसर पर स्कूलों (School) में छुट्टी को लेकर बिहार में विवाद खड़ा हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
School Holidays

School Holidays

School Holiday October 2024: अक्टूबर में त्योहारों की भरमार रहती है और फेस्टिवल को सबसे ज्यादा बच्चे इंज्वॉय करते हैं। त्योहार पर सभी बच्चों को स्कूल की छुट्टियों का इंतजार रहता है। दूर्गा पूजा (Durga Puja) और दशहरा (Dusshera) के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी को लेकर बिहार में विवाद खड़ा हो गया है। राज्य के शिक्षकों ने 7 से 12 अक्टूबर तक अवकाश की मांग की थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसे बढ़ाने से इनकार कर दिया है।

टीचरों ने की ये मांग

शिक्षक संगठनों ने सरकार से मांग की थी कि दुर्गा पूजा और दशहरा के त्योहार पर 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक छुट्टियों की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सरकार को पत्र लिखकर छुट्टी बढ़ाने की अपील की। साथ ही शिक्षकों का कहना है कि यह त्योहार पूरे राज्य में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और लंबी छुट्टी आवश्यक है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने शिक्षकों के लिए आयोजित 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। SCERT निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी प्रशिक्षण संस्थानों में 7 से 12 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी।

शिक्षा विभाग ने लिया ये फैसला


शिक्षा विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग के कैलेंडर का हवाला देते हुए छुट्टी बढ़ाने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि फिलहाल छुट्टी की अवधि 10 से 12 अक्टूबर तक ही रहेगी, और इसे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस फैसले से राज्य भर के शिक्षक नाराज हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: ‘हम धैर्य खो चुके हैं’, Ration Card को लेकर क्यों भड़का सुप्रीम कोर्ट?