scriptSchools and Colleges closed due to Heavy Rain in Shivamogga Karnataka | सुबह-सवेरे DM ने जारी किया आदेश, भारी बारिश के कारण अब आज इन जिलों में भी सभी स्कूल बंद | Patrika News

सुबह-सवेरे DM ने जारी किया आदेश, भारी बारिश के कारण अब आज इन जिलों में भी सभी स्कूल बंद

locationनई दिल्लीPublished: Jul 24, 2023 08:50:53 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

School-College Closed: देश के कई राज्यों में मानसून बारिश पूरे रफ्तार से जारी है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सड़कें और पुल टूटने की खबर आ रही है। बारिश का बच्चों की पढाई पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है। अब बारिश के कारण प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है।

भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला, प्रशासन ने जारी किया आदेश
भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला, प्रशासन ने जारी किया आदेश

School-College Closed: देश के कई राज्यों में बारिश से काफी तबाही मची है। नदी-नालें भर चुके हैं। कई जगह बाढ़ के हालत खराब है। दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब में तबाही मचाने के बाद अब गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बारिश से हाहाकार मचा है। इस बीच कर्नाटक से भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद किए जाने की खबर सामने आई है। कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने आज, सोमवार 24 जुलाई के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं आईएमडी ने 27 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कर्नाटक के शिवमोग्गा के अलावा आज महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे। रायगढ़ के कलेक्टर योगेश म्हासे ने सोमवार सुबह-सवेरे स्कूलों की बंदी का यह आदेश जारी किया। रायगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए डीएम ने सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.