scriptSearch For ISIS Terrorists In Delhi, NIA Announces ₹ 3 Lakh Reward | एनआईए गिरफ्तार किया इस्लामिक स्टेट का आतंकी, जानिए आतंकी पर कितने रुपए का है ईनाम | Patrika News

एनआईए गिरफ्तार किया इस्लामिक स्टेट का आतंकी, जानिए आतंकी पर कितने रुपए का है ईनाम

locationनई दिल्लीPublished: Sep 30, 2023 09:10:51 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

पुणे पुलिस की हिरासत से फरार हुए इस्लामिक स्टेट के आतंकी शाहनवाज शफीउज्जमा आलम उर्फ अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

isis.png

पुणे पुलिस की हिरासत से फरार हुए इस्लामिक स्टेट के आतंकी शाहनवाज शफीउज्जमा आलम उर्फ अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। राष्ट्रीय जांच अभिकरण ने दिल्ली में इस आतंकी को दिल्ली में दबोचा है। शाहनवाज आलम पर 3 लाख रुपए का ईनाम भी रखा गया है। एनआईए अब्दुल्ला सहित तीन आतंकियों को काफी दिन से तलाश कर रहा था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.