नई दिल्लीPublished: Mar 13, 2023 08:05:13 am
Shaitan Prajapat
संसद बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामेदार होने की संभावना है। सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडानी विवाद सहित कुछ अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा-राज्यसभा में हंगामे के पूरे आसार है। नाराज विपक्ष ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। विपक्षी दल रणनीति बनाने के लिए लिए आज सुबह एक बैठक करेंगे। सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडानी विवाद सहित कुछ अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। सत्र के इस हिस्से में सरकार का प्रमुख एजेंडा लंबे समय से पड़े विधेयकों को पारित कराने का होगा। संसद बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक चलने की संभावना है।