खुफिया इनपुट के मुताबिक आतंकियो के निशाने वाला मुख्य लक्ष्य क्षेत्र बटमालू है, हालांकि स्टिकी बम इतना छोटा होता है कि इसे कहीं भी यूज किया जा सकता है, लेकिन बटमालू क्षेत्र में हमले की अधिक संभावना है। खुफिया इनपुट मिलने के बाद सभी वरिष्ठ अधिकारियों, ड्राइवरों, सह-चालकों व वाहन सवार सैनिकों को अधिक सतर्क रहने के लिए सूचित किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों और निवासियों से कहा गया है कि यदि आवश्यक न हो तो बटमालू क्षेत्र में ना जाए।
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तारश्रीनगर पुलिस ने आज सुबह ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/TRF के 2 स्थानीय हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 राउंड और 1 साइलेंसर सहित कई आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।