scriptलापरवाह हैं मेरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी:अन्ना हजारे | Security personell are not doing their duties seriously, Says Anna | Patrika News

लापरवाह हैं मेरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी:अन्ना हजारे

Published: Mar 06, 2016 06:35:00 pm

Submitted by:

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपनी सुरक्षा में लगे कर्मियों के उपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपनी सुरक्षा में लगे कर्मियों के उपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जेड श्रेणी की सुरक्षा पाए अन्ना ने रविवार को कहा कि उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मी अपनी ड्यूटी में लापरवाह हैं।

हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी सुरक्षा की अत्यधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है, यदि उनके साथ कुछ अप्रिय घटना घटित होती है तो वह इसके लिए सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे।

अण्णा ने एक बयान में कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ाने से राज्य पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा। गौरतलब है कि हजारे को पिछले साल धमकी भरे कई पत्र मिले थे, जिनमें उन्हें मारने की धमकी मिली थी।

उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार ऐसा होता है कि जब वह सुबह योग करते हैं तो उनके सुरक्षाकर्मी या तो वहां होते नहीं हैं या देर से आते हैं। उन्होंने कहा, ‘वे अपने मोबाइल फोन या चैटिंग में व्यस्त रहते हैं। अगर कोई अंदर आकर मुझे मार दे तो उन्हें एहसास तक नहीं होगा।’

भारतीय सेना में सैनिक रहे हजारे ने कहा, ‘मेरा भारत-पाक युद्ध के दौरान खेमकरन सेक्टर में मौत से सामना हुआ था। मुझे जो मिला वह बोनस है। मैं देश और समाज की अंतिम सांस तक सेवा करूंगा।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो