scriptSeema Haider and Sachin Meena Petition reached at President with Wedding photos | शादी की तस्वीरों के साथ राष्ट्रपति के पास पहुंची सीमा-सचिन की याचिका, लगाई यह गुहार | Patrika News

शादी की तस्वीरों के साथ राष्ट्रपति के पास पहुंची सीमा-सचिन की याचिका, लगाई यह गुहार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2023 09:58:28 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Seema Sachin Love Story: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इन खुलासों के बीच अब यह मामला राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गई है। दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आई है।

 

शादी की तस्वीरों के साथ राष्ट्रपति के पास पहुंची सीमा-सचिन की याचिका, लगाई यह गुहार
शादी की तस्वीरों के साथ राष्ट्रपति के पास पहुंची सीमा-सचिन की याचिका, लगाई यह गुहार

Seema Sachin Love Story: पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी अब राष्ट्रपति तक पहुंच गई है। इन दोनों का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं तो दूसरी तरफ रोजाना इस मामले में कुछ ना कुछ नया डेवलपमेंट दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से दया याचिका लगाकर सीमा को भारत की नागरिकता देने की गुहार लगाई गई। याचिका में कहा गया कि सीमा भारत की बहू है और उसकी शादी सचिन से हो चुकी है। उसे पाकिस्तान नहीं भेजा जाए। वह हिंदू धर्म अपना चुकी है। याचिका के साथ सचिन और सीमा की शादी करते हुए कई फोटो भी भेजे गए हैं। शादी की तस्वीरों में सीमा और सचिन के साथ चार बच्चें भी नजर आ रहे हैं। जिन्हें सीमा अपने साथ पाकिस्तान से लेकर आई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.