scriptSex Video Case: पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना अब कैदी संख्या 5,664, 18 जून तक SIT हिरासत में रहेंगे रेवन्ना | Sex Video Case: Former PM's grandson Prajwal Revanna is now prisoner number 5,664, Revanna will remain in SIT custody till June 18 in Porn Tape Case | Patrika News
राष्ट्रीय

Sex Video Case: पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना अब कैदी संख्या 5,664, 18 जून तक SIT हिरासत में रहेंगे रेवन्ना

Sex Video Case:कर्नाटक में सेक्स उत्पीड़न और सेक्स टेप मामले के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को जेल भेज दिया गया है। वह 18 जून तक एसआईटी की हिरासत में रहेंगे। गौरतलब है कि रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं।

बैंगलोरJun 13, 2024 / 07:07 am

Anand Mani Tripathi

Sex Video Case:सेक्स वीडियो मामले के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को बुधवार को एक अदालत ने बलात्कार के एक मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की हिरासत में सौंप दिया। 42वीं अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन एवं मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) अदालत ने इस संबंध में आदेश पारित किया और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को 18 जून तक एसआईटी की हिरासत में भेजा।
अदालत ने पहले उन्हें 24 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन्हें 10 जून को बेंगलुरु केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था। एसआईटी के अनुरोध पर, जेल अधिकारियों ने प्रज्वल को उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 2/2024 के तहत दर्ज बलात्कार के मामले में अदालत में पेश किया। प्रज्वल रेवन्ना को केंद्रीय जेल में रहने के दौरान विचाराधीन कैदी संख्या 5,664 दी गई थी।
रेवन्ना को क्वारंटाइन सेल में रखा गया था और जेल के मेन्यू के अनुसार खाना दिया गया था। इससे पहले, अदालत ने एसआईटी हिरासत में सुविधा देने से संबंधित याचिका की सुनवाई नहीं की। एसआईटी ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) एन, 506, 354 (ए) (1), 354 (बी) और 354 (सी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Hindi News / National News / Sex Video Case: पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना अब कैदी संख्या 5,664, 18 जून तक SIT हिरासत में रहेंगे रेवन्ना

ट्रेंडिंग वीडियो