Shahabad Dairy Murder : साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन और बढ़ी, अभी तक बरामद नहीं हुआ चाकू
नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 12:22:36 pm
Shahabad Dairy Murder दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की अंधाधुंध चाकू मारकर हत्या करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल को आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है।


Shahabad Dairy Murder : साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन और बढ़ी, अभी तक नहीं बरामद हुआ चाकू
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी साहिल को गुरुवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी की पुलिस कस्टडी समाप्त हो गई थी। कोर्ट में पुलिस ने और कस्टडी की मांग की। कोर्ट में पुलिस ने दलीलें पेश की कि आरोपी साहिल से और पूछताछ जरूरी है। अपराध में इस्तेमाल हुआ चाकू को बरामद करने के लिए उसकी रिमांड की जरूरत है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की दलीलों पर विचार करने के बाद अर्जी मंजूर कर ली।पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी घटना के बारे में अपने बयान लगातार बदल रहा है जिसे सत्यापित करने की भी जरूरत है।
शाहबाद डेयरी की जेजे कॉलोनी की लड़की की रविवार शाम चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी को सोमवार को बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया। आरोपी साहिल भी जेजे कॉलोनी का रहने वाला है। उसने लड़की को 20 से अधिक बार चाकू मारा और उसे बोल्डर से सिर कुचला।