Published: Oct 08, 2023 08:31:45 pm
Prashant Tiwari
Bihar: राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर फकुली ओपी क्षेत्र अंतर्गत पुल पर अज्ञात वाहन से कुचलकर एक अधेड़ पुरुष की मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस अमानवीय कृत्य किया।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH- 22 पर दुर्घटना में मृत पड़े व्यक्ति की लाश को उठाकर पुलिसवालों ने नहर में फेंक दिया। इस दौरान किसी ने पुलिसवालों के इस कारनामे का वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा भी किया।