scriptकुर्सी चाहिए तो जय भीम नहीं, ‘जय श्री राम’ बोलना पड़ेगा: शंकराचार्य | shankaracharya said for mayawati to not say jai bhim | Patrika News

कुर्सी चाहिए तो जय भीम नहीं, ‘जय श्री राम’ बोलना पड़ेगा: शंकराचार्य

Published: Apr 20, 2016 10:49:00 pm

Submitted by:

balram singh

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का कहना है कि बसपा सुप्रीमो जब तक जय श्रीराम का नारा नहीं लगाएंगी तब तक उनका कल्याण नहीं होने वाला।

द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। उनका कहना है कि बसपा प्रमुख मायावती यदि जय भीम के नाम की माला जपेंगी तो उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं बनने वाली।
 मायावती यदि जय भीम के ही भरोसे बैठी रहीं तो वे अल्पमत में आ जाएंगी। स्वरूपानंद का कहना है कि बसपा सुप्रीमो जब तक जय श्रीराम का नारा नहीं लगाएंगी तब तक उनका कल्याण नहीं होने वाला। सर्वजन तक पहुंचने के लिए यह जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो