इस बैठक को लेकर अजित पवार ने कहा, "राज्य में 12 विधायकों की नियुक्ति का मामला पिछले कई महीनों से अटका हुआ है। राज्यपाल द्वारा इन 12 विधायकों की नियुक्ति को रोक दिया गया है। इस पर पहले भी कई बार चर्चा और मुलाकात हो चुकी है। लेकिन, अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इसलिए अजित पवार ने कहा है कि शरद पवार को सीधे पीएम मोदी से मिलना था और इन आंकड़ों की नियुक्ति पर चर्चा करनी थी।
पीएम मोदी और शरद पवार की हुई बैठक को लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। ऐसे में इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है।
पीएम मोदी और शरद पवार की हुई बैठक को लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। ऐसे में इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है।
इस मुलाकात से पहले शरद पवार ने सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी जिसमें संजय राउत भी मौजूद थे। मंगलवार को ED ने संजय राउत के खिलाफ एक्शन लिया था जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर कई सवाल खड़े किए थे। इसके बाद मंगलवार रात को ही संजय राउत ने नितिन गडकरी के साथ डिनर किया। कहा जा रहा है कि इस दौरान ED के एक्शन को लेकर बातचीत हुई। हालांकि, NCP की तरफ से ED के एक्शन से जुड़ी चर्चा को नकार दिया गया है।
बता दें कि इन दिनों कांग्रेस के विधायक महाराष्ट्र में अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। अब शरद पवार का पीएम मोदी से मिलना कांग्रेस को और खटक सकता है।
बता दें कि इन दिनों कांग्रेस के विधायक महाराष्ट्र में अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। अब शरद पवार का पीएम मोदी से मिलना कांग्रेस को और खटक सकता है।
यह भी पढ़ें