scriptSharad Pawar said I have not received any offer from BJP | मुझे भाजपा से कोई प्रस्ताव नहीं मिला, कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद- शरद पवार | Patrika News

मुझे भाजपा से कोई प्रस्ताव नहीं मिला, कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद- शरद पवार

Published: Aug 16, 2023 05:37:42 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Sharad Pawar: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में शरद पवार पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह पिछले आठ-10 दिनों से महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।

 Sharad Pawar said I have not received any offer from BJP

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और NCP गुट के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें या उन्हें बेटी सुप्रिया को केंद्र सरकार या भाजपा की तरफ से कोई भी मंत्री पद का प्रस्ताव नहीं मिला है। हम 2024 में होने वाले चुनाव में INDIA गठबंधन के साथ खड़े है। मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर NCP अभी से तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस नेता हवा में बाते कर रहे हैं।

मैं रोज हजार लोगों से मिलता हूं

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में शरद पवार पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह पिछले आठ-10 दिनों से महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। दो दिन पहले सोलापुर के सांगोला इलाके में कम से कम 1000 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर मेरी कार रोकी। पुणे, सतारा और अन्य स्थानों पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आए। वो कल बीड का दौरा करेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.