Published: Oct 14, 2023 04:40:24 pm
Prashant Tiwari
Shehla Rashid on Israel Hamas war: इजरायल और हमास में जारी युद्ध के पर शेहला राशिद ने ट्विटर पर लिखा कि मध्य पूर्व की घटनाओं को देखते हुए आज मुझे एहसास हो रहा है कि भारतीय होने के नाते हम कितने भाग्यशाली हैं।
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर लिखा है कि कश्मीर में शांति के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित भारतीय सेना को इसका श्रेय देती हूं। इसके साथ ही उन्होंने युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुद को भाग्यशाली बताया है।