राष्ट्रीय

सिद्धू ने सिख धार्मिक प्रतीक वाला शॉल ओढ़ने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी

अकाल तख्त के निर्देश के एक दिन बाद, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सिख धार्मिक प्रतीक वाला शॉल ओढ़ने के मामले में बुधवार को सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली।

Dec 30, 2020 / 02:48 pm

Saurabh Sharma

Sidhu publicly apologized for wearing shawl bearing a religious symbol

चंडीगढ़। अकाल तख्त के निर्देश के एक दिन बाद, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सिख धार्मिक प्रतीक वाला शॉल ओढ़ने के मामले में बुधवार को सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली। धार्मिक प्रतीक वाला शॉल ओढ़कर सिद्धू विवादों में आ गए थे। सिद्धू ने ट्वीट किया, “श्री अकाल तख्त साहिब सर्वोच्च है। अगर मैंने अनजाने में एक भी सिख की भावनाओं को आहत किया है, तो मैं माफी मांगता हूं।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, “लाखों लोग सिख धार्मिक प्रतीकों वाले पगड़ी, कपड़े पहनते हैं और यहां तक कि गर्व के साथ टैटू भी बनवाते हैं। मैंने भी सिख के तौर पर अनजाने में शॉल पहन लिया।” एक दिन पहले, अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पूर्व क्रिकेटर सिद्धू को ‘शॉल ओढ़कर सिख धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ पर माफी मांगने का निर्देश दिया था। कुछ सिख समूहों ने अकाल तख्त के समक्ष सिद्धू के पहनावे को लेकर विरोध जताया था।

Home / National News / सिद्धू ने सिख धार्मिक प्रतीक वाला शॉल ओढ़ने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.