केके की मौत कैसे हुई, इसके बार में अभी आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं सामने नहीं आया है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केके के शरीर पर चोट के निशान मिले है। उनके मौत मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। कॉन्सर्ट के आयोजकों से मामले में पूछताछ की जाएगी। केके की मौत मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया गया है।
One case of unnatural death has been registered with New Market PS regarding the death of singer #KK. After getting the family's consent, an inquest and post-mortem will be done. Arrangements are being made for the postmortem at SSKM hospital, Kolkata.
— ANI (@ANI) June 1, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/2afpFwi4Ex
कुछ लोग कार्डियक अरेस्ट को बता रहे मौत का कारण-
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही केके की मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। लेकिन अभी तक की जानकारी के अनुसार दो बातें सामने आई है। कुछ लोगों का कहना है कि केके की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। कॉन्सर्ट के दौरान जब वो लाइव परफॉर्म कर रहे थे तभी उन्हें स्ट्रोक आया। यह बात भी सामने आई कि खचाखच भरे ऑडिटोरियम में एसी बंद था। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है।
यह भी पढ़ेंः सिंगर केके की मौत पर सस्पेंस, पुलिस ने दर्ज किया असामान्य मौत का केस
#WATCH | Singer KK died hours after a concert in Kolkata on May 31st. The auditorium shares visuals of the event held some hours ago. KK was known for songs like 'Pal' and 'Yaaron'. He was brought dead to the CMRI, the hospital told.
— ANI (@ANI) May 31, 2022
Video source: Najrul Manch FB page pic.twitter.com/YiG64Cs9nP
कोलकाता के कॉन्सर्ट में क्या सब हुआ-
कोलकाता के गुरुदास कॉलेज में केके के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नजरूल मंच नामक एक ऑडिटोरियम में केके अपना परफॉर्म दे रहे थे। केके का कोलकाता का प्रोग्राम दो दिनों था। सोमवार को उन्होंने विवेकानंद कॉलेज में अपना प्रोग्राम किया था। दूसरे दिन मंगलवार रात गुरुदास कॉलेज के नजरूल मंच नामक ऑडिटोरियम में प्रोग्राम के दौरान केके की तबियत बिगड़ी।
10.30 बजे रात में हॉस्पिटल लाए गए केके-
बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट के दौरान तबियत बिगड़ने पर मंगलवार रात करीब 10.30 बजे केके को दक्षिण कोलकाता के निजी हॉस्पिटल में लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल में मेडिकल टीम के द्वारा केके का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह सामने आएगी। दूसरी ओर बीजेपी के लोगों ने आयोजकों पर बदइंतजामी का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ऑडिटोरियम का एसी बंद था।