scriptSix Killed In Road Accident Car Crushed Between Two Oil Tanker | टैंकरों के बीच आई कार, बच्चे सहित छह लोगों की तड़प तड़प कर मौत | Patrika News

टैंकरों के बीच आई कार, बच्चे सहित छह लोगों की तड़प तड़प कर मौत

Published: Nov 02, 2023 01:36:35 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

दो तेल टैंकरों के बीच में फंसने से दुर्घटना का शिकार हुई कार इतनी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई कि बच्चे के शव को गाड़ी काटकर निकालना पड़ा।

punjab_accident_death.png

पंजाब के संगरूर में देर रात एक भीषण दुर्घटना में एक बच्चे सहित छह लोगों की जान चली गई। दो तेल टैंकरों के बीच में फंसने से दुर्घटना का शिकार हुई कार इतनी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई कि बच्चे के शव को गाड़ी काटकर निकालना पड़ा। कार में सवार लोग कई परिवार से थे। दुर्घटना से पहले यह मलेरकोटला से सुनाम वपास आ रहे थे। इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.