scriptभूकंप के तेज झटकों से उड़ गई नींद, भारत के इन इलाकों में डोली धरती, इतनी रही तीव्रता | Sleep was disturbed in these areas of India due to the strong tremors of the earthquake, the intensity was so muchSleep was disturbed in these areas of India due to the strong tremors of the earthquake, the earth shook in these areas of India, the intensity was so muchSleep was disturbed in these areas of India due to the strong tremors of the earthquake, the intensity was so much | Patrika News
राष्ट्रीय

भूकंप के तेज झटकों से उड़ गई नींद, भारत के इन इलाकों में डोली धरती, इतनी रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार मंगलवार को मेघालय के रे बोई में 25.85 उत्तर अक्षांश और 91.97 पूर्व देशांतर रेखा के पास यह भूकंप आया। इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 10 किलोमीटर था।

गुवाहाटीAug 06, 2024 / 08:05 am

Anand Mani Tripathi

मेघालय के रे बोई में आए 2.9 तीव्रता के भूकंप ने सभी को डरा दिया। भोर में ही आए इस भूकंप के कारण लोगों की नींद उड़ गई। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का कोई नुकसान कहीं नहीं हुआ है। मंगलवार सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर धरती के भीतर बड़ी हलचल हुई। इसके कारण पूरे क्षेत्र में अब दहशत का माहौल है। सबसे बड़ी गनीमत यह रही किसी को भी कहीं से कोई नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार मंगलवार को मेघालय के रे बोई में 25.85 उत्तर अक्षांश और 91.97 पूर्व देशांतर रेखा के पास यह भूकंप आया। इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 10 किलोमीटर था।

Hindi News/ National News / भूकंप के तेज झटकों से उड़ गई नींद, भारत के इन इलाकों में डोली धरती, इतनी रही तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो