नई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 12:41:58 pm
Shaitan Prajapat
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। ईडी के दावे के बाद शनिवार को स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दावा किया कि पैसे का लेन-देन करने के एक आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स ने आरोप लगाया है कि महादेव बैटिंग ऐप के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए दे चुके हैं। इस मामले को लेकर इसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। ईडी के इस दावे के बाद शनिवार को स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। ईरानी ने भूपेश बघेल पर कई गंभीर आरोप लगाए है। वहीं, स्मृति ईरानी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है।