इसके आगे सोनिया गांधी ने चिट्ठी के माध्यम से युवाओं से कहा कि मुझे दुख है कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए 'नई आर्माी भर्ती योजना' की घोषणा की है। उन्होंने सरकार की इस योजना को दिशाहीन बताते हुए आगे कहा कि इस योजना को लेकर आपके साथ कई पूर्व सैनिकों ने भी सवाल उठाए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। इसके साथ ही वह इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने व आपके हितो की रक्षा करने का वादा करती है।
देश के युवाओं के नाम @INCIndia अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की तरफ से संदेश। pic.twitter.com/K7BYcnNODw
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 18, 2022
युवाओं से अनुरोध
सोनिया गांधी ने चिट्ठी के माध्यम से युवाओं शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा और संयम के मार्ग में चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज उठाएंगे। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें। इसके साथ ही उन्होंने लास्ट में लिखा की कांग्रेस आपके साथ है।
कांग्रेस कल करेगी सत्याग्रह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कल यानी 19 जून के दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेगी। इस सत्याग्रह में कार्य समिति के सदस्य व AICC के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे।