नई दिल्लीPublished: Oct 12, 2022 11:04:49 am
Shaitan Prajapat
हरियाणा स्टेट ड्रग्स कंट्रोलर ने कफ-सिरप बनाने वाली दवा कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स द्वारा मानदंडों का गंभीर उल्लंघन पाया है। अथॉरिटी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर चेतावनी जारी किए जाने के बाद भारतीय दवा कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कंपनी सवालों के घेरे में और जांच की जा रही है। इसी बीच कफ सिरप बनाने वाली दवा कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा स्टेट ड्रग्स कंट्रोलर ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स के कच्चे माल की क्वालिटी टेस्टिंग मानदंडो पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और पूछा है क्यों ना कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए। बता दें कि गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के बाद फार्मा कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स सवालों के घेरे में आ गई है।