Sending you the tickets.
— sonu sood (@SonuSood) June 13, 2022
Time to meet your family. 🇮🇳 https://t.co/vFHzoVp7mW
स्वदेश पहुंचने पर कहा शुक्रिया
भारत पहुंचने के बाद साहिल खान ने ट्वीट करते हुए लिखा फाइनली मैं भारत पहुंच गया। मेरे पास कोई शब्द नहीं!मैं हमेशा आपके लिए प्रार्थना करूंगा कि आप अच्छा काम करते रहे और हमेशा सक्सेसफुल इंसान बने। इस पर सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा हिंदुस्तानी भाई हो हमारे , वापिस हिंदुस्तान तो लाना ही था।
Finally reached India 🇮🇳
— Sahil Khan (@iemkhansahil) June 13, 2022
No words, true jam.@SonuSood
I'll always pray for you Sonu Sood sir more success.
What you have did it to me, no one does these days. #realsavior #RealHero pic.twitter.com/RWoX2zj48f
लोगों ने पूछा खुद क्यों नहीं खरीद सकते टिकट
सोनू सूद से मदद मांगने पर लोगों ने साहिल खान से पूछा कि वह खुद से फ्लाइट टिकट क्यों नहीं खरीद रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने बताया कि उनके साथ नौकरी के नाम पर धोखा किया गया है। इसके साथ ही उनका पासपोर्ट भी ले लिया गया है। मैं बिना उनकी अनुमति के परिसर से बाहर नहीं जा सकता हूं, इसलिए मदद मांग रहा हूं।