नई दिल्लीPublished: Jun 04, 2023 04:30:44 pm
Prabhanshu Ranjan
Monsoon Update Rainfall ALert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 4 जून को लक्षद्वीप के पास पहुंच गया है। रविवार को मॉनसून के केरल में पहुंचने की संभावना जताई गई है।
Monsoon Update Rainfall ALert: तपती गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार रविवार को केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून प्रवेश कर सकता है। इससे भारत के दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली के सीनियर वैज्ञानिक ने वेस्टर्न हिमालयन रीजन में अगले चार-पांच दिनों में बारिश की आशंका जताई है। आईएमडी दिल्ली के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों में बारिश के आसार है।