scriptSpeaker did not take the vote of the House, suspension of O'Brien post | सभापति ने नहीं लिया सदन का मत, टल गया ओ'ब्रायन का निलम्बन | Patrika News

सभापति ने नहीं लिया सदन का मत, टल गया ओ'ब्रायन का निलम्बन

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2023 07:31:17 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

-दो दिन से हो रही थी टीमएसी सांसद की सभापति से नोकझोंक

सभापति ने नहीं लिया सदन का मत, टल गया ओ'ब्रायन का निलम्बन
सभापति ने नहीं लिया सदन का मत, टल गया ओ'ब्रायन का निलम्बन

नई दिल्ली। मणिपुर मुद्दे को लेकर हो रहे हंगामे के बीच राज्यसभा में सदन के नेता वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को मानसून सत्र के शेष दिनों के लिए निलम्बित करने का प्रस्ताव कर दिया, लेकिन सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे शुरू होने के बाद निलम्बन प्रस्ताव पर मतदान नहीं करवाने के सभापति जगदीप धनखड़ के फैसले के कारण ओ'ब्रायन का निलम्बन टल गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.