नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2023 11:54:24 am
Shaitan Prajapat
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह घटना बनगांव में हुई।
दिवाली के मौके पर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। उत्तर 24 परगना जिले में एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा बनगांव में हुआ है। कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस वाहन का चालक नशे की हालत में था और काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था। दुर्घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और गुस्साए लोगों ने दावा किया कि तेज रफ्तार पुलिस वाहनों के कारण इलाके में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बोनगांव पुलिस स्टेशन से एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों को शांत किया।