नई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 08:04:08 am
Shaitan Prajapat
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना लोकेशन बदल रहा है। अमृतपाल को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। इस बैठक में अलग-अलग सिख संगठनों, टकसालों, संप्रदायों, सिंह सभाओं के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को फरार हुए एक सप्ताह से भी ज्यादा का समय हो गया है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस और अन्य एजेंसियां अलग-अलग राज्यों की खाक छान रही है। इतना समय बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पंजाब पुलिस की क्षमता पर भी सवाल उठाया जा रहा है कि इतनी बड़ा बल होने के बावजूद वे अमृतपाल को क्यों नहीं पकड़ पाए हैं। इसी कड़ी में अमृतपाल को लेकर चल रहीं गतिविधियों को लेकर आज श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।