scriptCovid–19 Update: दिल्ली से मुंबई, आज क्या रही कोरोना की चाल, जानिए दिनभर के आंकड़े | State wise Covid Cases Today in India full list | Patrika News

Covid–19 Update: दिल्ली से मुंबई, आज क्या रही कोरोना की चाल, जानिए दिनभर के आंकड़े

locationनई दिल्लीPublished: Jan 15, 2022 10:29:52 pm

Submitted by:

Arsh Verma

Covid–19 Update: मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,661 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, राजधानी दिल्ली में 20718 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जानिए क्या है अन्य राज्यों का हाल।

Corona update : रावतभाटा शहर में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले

Corona update : रावतभाटा शहर में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले

Covid–19 Update: देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। हर दिन कोरोना के दो लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु से देखने को मिल रहे हैं। बात अगर मुंबई की करे तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,661 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 रही। नए आंकड़ों के साथ ही मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 73,518 हो गई है।
दिल्ली में कोरोना के मामले:
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है। यहां पिछले 24 घंटे में 20718 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 30 लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो, दिल्ली में सक्रमण दर 30% के है। दिल्ली में एक्टिव केस 93,407 हो गए हैं। 24 घंटे में 30 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,335 पर पहुंच गया है। इस समय होम आइसोलेशन में 69,554 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.52 फीसदी है।
यह भी पढ़ें

जनवरी में आने वाले 15 दिनों में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी लिस्ट

कर्नाटक:
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के 32,793 नए मामले दर्ज किए गए। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने नए मामलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी है।

केरल:
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 17,755 नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो गई। नए आंकड़ों के साथ केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 90,649 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 50,674 लोगों की जान चली गई है।

तमिलनाडु:
तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस के 23,989 नए मामले सामने आए, जबकि इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई। सक्रिय मरीजों की बात करें तो यहां अभी 1,31,007 मरीज हैं।

गुजरात:
गुजरात में कोरोना के आज 9,177 नए मामले सामने आए। 5,404 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि राज्य में आज कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, राज्य में कोरोना के 60 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
-अहमदाबाद शहर में कोरोना के 2,621 मामले दर्ज किए गए।
-सूरत में 2,215 मामले,
-वड़ोदरा में 1,211 मामले,
-राजकोट में 438 मामले दर्ज किए गए। गुजरात में अभी कुछ 59,564 सक्रिय मरीज हैं, जबकि अब तक 10,151 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब तक 84,6375 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। आपको बता दें कि ये सिर्फ कुछ राज्यों के कोरोना आंकड़े हैं, अगर आपको सभी राज्यों के आंकड़े देखने हैं तो आप हेल्थ मिनिस्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके चेक कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो